मुजफ्फर नगर, सितम्बर 13 -- पानीपत खटीमा हाईवे पुल के नीचे टहलते हुए ग्रामीण पर अज्ञात लोगों ने तमंचे से गोली चला दी। गोली के छर्रे लगने से ग्रामीण घायल हो गया। बदमाशों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। गांव सालारपुर निवासी महताब पुत्र मुन्तयाज ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह बृहस्पतिवार की सुबह अपने गांव के सामने पानीपत खटीमा हाईवे पुल के नीचे टहल रहा था। आरोप है कि इस दौरान राजपुर की तरफ से आए चार नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने ने उस पर गोली चला दी। जो ग्रामीण के पैर में जा लगी, गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गया। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पुल...