नवादा, जून 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में नए परिसीमन के बाद शामिल शहरी वार्ड 37 में शामिल निवासी बस नाम के ही शहरी कहलाते हैं, अन्यथा अब भी ग्रामीण परिवेश में जीने को अभिशप्त हैं। इस वार्ड का परिसीमन भी कुछ अजीब तरीके से है। वार्ड 37 हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में शामिल है पर प्रखंड अकबरपुर है और अब यह नवादा नगर परिषद क्षेत्र में जुड़ चुका है। वार्ड 37 ग्राम पंचायत के समय से ही वर्तमान तक खराब सड़कों के साथ वाली पहचान रखता है जबकि तमाम शहरी सुविधाएं तो नदारद हैं ही। हाल इतना बुरा है कि यहां के लोग अपने हाल पर आठ-आठ आंसू बहाने को मजबूर हैं। इस वार्ड में महानंदपुर, बेला, जलालपुर, करणपुर, शांति नगर आदि मोहल्ले हैं, जो सिर्फ नाम भर को ही नगर परिषद क्षेत्र में शामिल हैं। अब भी कई सड़क निर्माण की वर्तमान में सख्त जर...