बिजनौर, नवम्बर 10 -- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। रविवार को नहटौर ब्लॉक डबाकर हाल में आयोजित बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश वर्मा ने संगठन में निष्क्रिय सदस्यों को सक्रियता के रूप में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने फरवरी में होने वाले सम्मेलन की रणनीति बनाई। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख राकेश चौधरी ने कहा कि पत्रकार को अपने अधिकारों का सही उपयोग कर समाज में लोगो की मदद करनी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता डॉ. भानु प्रकाश वर्मा जिलाध्यक्ष एवं संचालन जितेंद्र सिंह जिला महामंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. नरेशपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह ढाका, विनय कौशिक, कौशल शर्मा, पंकज कुमार शर्मा,देवेंद्र स...