कुशीनगर, मार्च 6 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) तहसील इकाई की ओर से नगर के एक होटल सभागार में बुधवार को पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद विजय दुबे ने कहा कि पत्रकारों पर समाज के हित की महती जिम्मेदारी है। ईमानदारी से उन्हें यह कर्तव्य निभाना चाहिए। मुख्य अतिथि श्री दूबे ने कहा कि पत्रकारिता के काम में काफी श्रम करना पड़ता है। समय समय पर पत्रकारिता के उद्देश्य समाज की जरूरत के अनुसार परिवर्तित होते हैं। स्वाधीनता आंदोलन में पत्रकारिता का उद्देश्य अलग था। का बड़ा योगदान मिला था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बुद्धिस्ट सर्किट समेत अन्य विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कुशीनगर में पर्यटन से जुड़ी 50 एकड़ भूमि पर विकास कार्य, कृषि विश्वविद्यालय, छितौनी -तमकुही रेल मा...