देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जनपदीय इकाई द्वारा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का पत्रक जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को सौंपा। पत्रक में ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिलाने, शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल करने, पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी सक्षम अधिकारी द्वारा जांचोपरान्त दर्ज करने, राज्य एवं जिला स्तर पर अस्थाई समिति की भांति तहसील स्तर पर भी गठित करने, प्राकृतिक आपदा दुर्घटना में ग्रामीण पत्रकारों के परिजनों को मुआवजा देने, मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख की आर्थिक मदद देने व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों की चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। पत्रक सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष...