बरेली, जून 27 -- वीडियो वायरल मीरगंज, संवाददाता। फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक के गांव कनूनगला निवासी गोपाल पटेल शुक्रवार को राशन कार्ड बनवाने तहसील के आपूर्ति कार्यालय में पहुंचे। ग्रामीण ने बीडीओ द्वारा भेजे आवेदन के आधार पर राशन कार्ड बनाने पर जोर दिया। लिपिक ने उसको बताया बीडीओ के आफिस से उसका आवेदन आपूर्ति कार्यालय में नहीं आया है। जिसके बाद ग्रामीण ने कार्यालय में हंगामा शुरू कर दिया। आपूर्ति लिपिक ने एसडीएम को मामले से अवगत कराया। एसडीएम ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने आपूर्ति निरीक्षक आयुष शर्मा की तहरीर पर गोपाल पटेल निवासी कनूनगला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया। आपूर्ति लिपिक का आरोप है गोपाल ने कार्यालय में गाली गलौज की और आग लगाने की धमकी देकर सरकारी कार्य में बाधा डाली। हंगा...