काशीपुर, मई 23 -- जसपुर। ग्रामीण ने इंसानियत की मिशाल पेशकर एक महिला को साठ हजार रुपये की रकम एवं उसके कागजात लौटा दिए। इससे महिला के परिजन प्रसन्न दिखाई दिए। शुक्रवार को ग्राम झूलेखत्ता निवासी एक महिला पीएम आवास योजना की किस्त की रकम निकालने बैंक आई थी। रकम निकालने के बाद महिला का थैला पतरामपुर अंडरपास के पास गिर गया। थैले में जरूरी कागजात व 60 हजार रुपये थे। थैले गिरने के बाद महिला एवं उसके परिजनों ने थैले की काफी तलाश की। लेकिन वह नहीं मिला। इस दौरान भगवंतपुर निवासी रोशन सिंह को महिला का थैला मिल गया। रोशन सिंह महिला के कागजों से उसका मोबाइल नंबर निकालकर उसे कॉल की। पतरामपुर पुलिस चौकी आने को कहा। रोशन ने पुलिस की मौजूदगी में महिला को उसका थैला व रुपये वापस कर इंसानियत की मिशाल पेश की। रुपये मिलने पर महिला एवं परिवार के चेहरे पर खुशी झ...