ललितपुर, दिसम्बर 22 -- बार थाना क्षेत्र अन्तर्गत देवरान गांव में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या का कारण अज्ञात बना हुआ है।थाना बार क्षेत्रांतर्गत देवरान ग्राम पंचायत स्थित कटाईजा मुहल्ला स्थित सोसाइटी के पीछे मकान में धर्मेंद्र साहू पुत्र रमेश साहू माता-पिता से अलग पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। उसकी पत्नी नसबंदी का आपरेशन कराने के लिए अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके गई थी। रविवार देर शाम धर्मेंद्र अपने घर में खाना खाकर सो गया। सोमवार सुबह वह घर के बाहर नहीं निकला। घर में किसी तरह की कोई हरकत भी नहीं हो रही थी। आस पास के लोगों ने उसे बुलाने का प्रयास किया, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद लोगों ने ख...