बांका, फरवरी 26 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के लीलावरण गांव निवासी दर्जनों लोगों ने असमाजिक तत्वों की ओर से ग्रामीण नाला को बंद किये जाने की शिकायत सीओ से लेकर डीएम तक की है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण मुख्य सडक पर गांव के दबंगो ने बल पूर्वक सरकारी नाले का अतिक्रमण कर उसे बंद कर दिया है। जिसका विरोध करने पर अतिक्रमणकारी ग्रामीणों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। नाले को बंद कर दिये जाने से लोगों के घरों से निकलने वाला पानी सडकों पर बह रहा है। जिससे यहां के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में ग्रामीण विवेका नंद पंजियारा, प्रदीप मंडल, अमृत मंडल, सुलेखा देवी, राजू मंडल आदि ने बताया कि ग्रामीण नाला को बंद कर दिये जाने से गांव के लोगों की परेशानी बढ गई है। इसके लिए प्रशासन की ओर ...