बेगुसराय, नवम्बर 19 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में ग्रामीण नाला जाम हो जाने के कारण सड़क पर गंदा पानी का जल जमाव हो गया है। जिससे सड़क पर चलना कठिन है। यह मामला दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड नं 8 का है। चलकी के ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री नाली गली योजना से नाला बनाया गया था। जो नाला भर गया है। जिसके कारण नाला से जल निकासी नहीं हो रही है। नाला का उड़ाहीकरण नहीं किया जा रहा है। नाला भर जाने से विगत दो महीने से पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे अब लोगों को इधर से गुजरने में भी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने ग्रामीण नाला को साफ कराए जाने की मांग किया है। ग्रामीणों ने बताया कि चलकी चौक से चलकी गांव की ओर जाने वाली ग्रामीण कालीकरण सड़क पर जल जमाव व जल जमाव से सड़क टूट जाने की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियो...