बिजनौर, जून 26 -- इस समय चोरो की सक्रिता पूरी तरह से बढ़ गई है, एसपी बिजनौर के निर्देश पर नजीबाबाद पुलिस गांव गांव जाकर रात्रि में ग्रामीणों को जागरूक कर रही है, वहीं गांव के लोग रात में जागकर पहरा दे रहे है। एसपी के निर्देश पर देर रात जलालाबाद चौकी पर तैनात सौरभ सिंह ने क्षेत्र के गांव कमालपुर खाईखेड़ी, कर्मसखेड़ी, सैदपुर मीरा आदि गावों में गश्त की और ग्रामीणों को जागरूक किया। एसआई सौरभ ने कहा कि गांव में इस समय चोर सक्रिय है, अपने घर का दरवाज़ा बंद कर ताला अवश्य लगाए, रात्रि में लोग जागते रहे, पहरा देते रहे और गेट या दरवाजा बजाने पर पहले आवाज लगा ले कि गेट पर कौन है तभी गेट खोले। इस मौके पर पुलिसकर्मी नितिन व वीरेंद्र और शहजाद मलिक, शादाब रज़ा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...