चतरा, सितम्बर 2 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज में ग्रामीण डॉक्टर के गलत इलाज से एक महिला की मौत हो जाने का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाकर सोमवार की रात भर शव के साथ क्लिनिक के बाहर धरने पर बैठे रहे। मंगलवार को आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक के सामने हंटरगंज-डोभी मार्ग को जाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक जाम रहने के बाद पुलिस पदाधिकारियों के समझाने बुझाने पर जाम को हटा दिया गया। मृतका हंटरगंज के सेलवार गांव के धर्मेंद्र यादव की 23 वर्षीय पत्नी रंजू देवी थी। बताया जाता है कि रंजू देवी को 28 अगस्त की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद उसे हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण महिला को गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर करने की प्रक्रिया की जा रही थी, इसी दौरान सेलवार गांव ...