चतरा, नवम्बर 13 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के बड़हीबीघा गांव के अशोक यादव की पत्नी लाखो देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद बुधवार को प्रसव के लिए हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां लाखो देवी का इलाज चल रहा था। प्रसव कच्छ ड्यूटी पर तैनात एएनएम के बाहर जाते ही वहां कुछ ग्रामीण डॉक्टर पहुंचे और महिला व उसके परिजनों को दिगभ्रमित करने लगे। महिला के परिजनों को अपने झांसे में लेकर ये ग्रामीण डॉक्टर इलाजरत महिला लाखो देवी को अपने साथ ले जाने लगे। इसी बीच स्वास्थ्यकर्मी वहां पहुंच गए और इसका विरोध करने लगे। स्वास्थ्य कर्मियों के विरोध के बावजूद ग्रामीण डॉक्टर किसी की एक न सुने और गर्भवती महिला लाखो देवी को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर लाया जहां पहले से खड़ी एक स्कॉर्पियो वाहन में बैठाकर महिला को अपने साथ ...