बेगुसराय, जुलाई 21 -- बछवाड़ा। गीता धाम फतेहा के सभागार में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बेगूसराय प्रमंडल का तेरहवां द्विवार्षिक प्रमण्डलीय अधिवेशन सोमवार को संपन्न हुआ। मौके पर प्रमंडलीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इस अधिवेशन में पर्यवेक्षक के रूप में सहायक डाक अधीक्षक राजीव कुमार थे। मौके पर प्रांतीय सचिव मथुरा सिंह , प्रांतीय कोषाध्यक्ष नवल किशोर मालवीय व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा की मौजदूगी में प्रमंडलीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से प्रमंडलीय अध्यक्ष पद पर युगल किशोर राय तथा सचिव पद पर रौशन कुमार का चयन किया गया। ओम प्रकाश सिंह को कोषाध्यक्ष, संगठन सचिव चन्द्रशेखर कुशवाहा, अंकेक्षक रिंकी कुमारी समेत संघ के 15 पदाधिकारियों का चयन किया गया। अधिवेशन में बेगूसराय व खगरिया के दर्जनों ग्रामीण डाक सेवक शामिल ह...