नवादा, जुलाई 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डाक विभाग के डाक कर्मचारियों की संयुक्त परिषद द्वारा बुधवार को एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की गयी। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के जिला सचिव संजीव कुमार अकेला ने बताया कि इस संयुक्त परिषद हड़ताल में डाक विभाग के पोस्टमैन, एमटीएस, आरएमएस ग्रुप सी, एमएमएस कर्मचारी संघ के मेल गार्ड, प्रशासनिक कार्यालय कर्मचारी संघ ग्रुप सी, कैजुअल श्रमिक अंशकालिक श्रमिक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग में काम करने वाले सभी ग्रामीण डाक सेवक अपनी लंबित मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहे। डाक विभाग के डाक कर्मचारियों की संयुक्त परिषद द्वारा एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई थी। जिला सचिव संजीव कुमार अकेला ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक अपनी लंबित मांगों के समर्थन में पूरे देश के डाक कर्मचारी के साथ ह...