लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी- जीडीएस के कर्मियों ने बुधवार को देशव्यापी धरना के तहत लोहरदगा मुख्य डाकघर के प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया। आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग में ग्रामीण डाक सेवकों को शामिल करने की मांग की। या सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जीडीएस कैडर के लिए एक अलग उच्च स्तरीय वेतन आयोग समिति का गठन करने की मांग की। लक्ष्य प्राप्ति के नाम पर जीडीएस कर्मचारी का उत्पीड़न बंद करने और देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में शाखा डाकघरों को स्थानांतरित करना बन्द करने की मांग की गई। धरने में गुमला मंडल सचिव राधेश्याम प्रजापति,अनिल कुमार भारती, मानवर अंसारी,अरविंद ठाकुर, मुसेब अंसारी, दशरथ राम,शुभम कुमार, दयानन्द कुमार,राजदीप मिश्र,विवेक भगत,नसीमा खातून,सुचिता देवी, मंगल देव उरांव,बलीराम ...