रांची, जून 25 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। डाक विभाग पूर्वी अनुमंडल रांची के तत्वावधान में बुधवार को आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा के सभागार में डाक सामुदायिक विकास सह व्यवसाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीमा योजना में बेहतर काम करनेवाले राजाडेरा के डाकपाल सह बीएमएस के प्रमंडलीय सचिव रामकुमार दीपक, महेशपुर के एबीपीएम मानिकलाल महतो आदि को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि रांची मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक रूपक कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि पूर्वी अनुमंडल के डाक निरीक्षक सिकंदर प्रधान, डाक अधिदर्शक अरूण गुप्ता और समीर कुमार और स्कूल के प्राचार्य नरेंद्रनाथ महतो मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार दीपक ने किया। कार्यक्रम में डाक विभाग की बचत योजना, बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर वरिष्ठ डाक अधीक्षक रूपक कुमार सिन्हा...