गिरडीह, जून 16 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रयास के बाद भी नहीं सुधरी चिरकी-मधुबन ग्रामीण जलापूर्ति योजना की हालत। चिरकी-मधुबन वासियों की प्यास बुझानेवाली ग्रामीण जलापूर्ति योजना लापरवाही की भेंट चढ़कर रह गई है। जलापूर्ति योजना बाधित होने से ग्रामीणों को रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। योजना पर आश्रित लोगों में धीरे धीरे आक्रोश पनप रहा है। आक्रोशित लाभुक अब चरणबद्ध आंदोलन के मूड में हैं। बताया जाता है कि एक ओर जहां शासन-प्रशासन हर गांव घर में नल से जल देने का दावा कर रहा है वहीं विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में संचालित ग्रामीण जलापूर्ति योजना दम तोड़ रही है। चिरकी-मधुबन ग्रामीण जलापूर्ति योजना सरकार के दावे की पोल खोल रही है। विभिन्न समस्याओं के कारण जलापूर्ति योजना लंबे समय से प्रभावित है। चिरकी-मधुबन ग्रामीण ...