कोडरमा, जून 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारत सरकार के शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से दो दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित एवं निर्माणाधीन योजनाओं का रविवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित अभियंताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा उन्हें कार्यों की अद्यतन स्थिति, प्रगति रिपोर्ट एवं लाभुकों की प्रतिक्रिया से अवगत कराया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कोडरमा, डोमचांच एवं जयनगर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्यों का संयुक्त सचिव, शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के क्रम में निम्नलिखित स्थलों का भौतिक अवलोकन किया गया। इसमें बगडो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और ओवरहेड टैंक। इसके अलावा नीमाडीह, तिलैया डैम, लोकाय एवं पूर्णाडीह आदि शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान ...