गिरडीह, जून 9 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। चिरकी-मधुबन वासियों की प्यास बुझानेवाली दम तोड़ती ग्रामीण जलापूर्ति योजना में जान फूंकने की विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। लगातार जलापूर्ति योजना के बंद रहने से पेयजल स्वच्छता विभाग ने यह कदम उठाया है। विभाग संचालन समिति के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेगी। बैठक को लेकर समिति के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। बतला दें कि चिरकी मधुबनवासियों की प्यास बुझानेवाली ग्रामीण जलापूर्ति योजना दम तोड़ रही है। संचालन समिति की लापरवाही के कारण आए दिन जलापूर्ति बाधित रहती है। कभी तकनीकी खराबी तो कभी विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण जलापूर्ति बाधित रहती है। कुछ दिनों से संचालन समिति के कर्मचारियों का वेतन भुगतान नही होने के कारण भी समय समय पर जलापूर्ति बाधित रही है। जलापूर्ति बाधित होने से चिरकी से लेकर मधु...