बेगुसराय, नवम्बर 28 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। बिहार सरकार की गठन होने के बाद अधिकारियों द्वारा सरकारी दफ्तर और जनकल्याणकारी योजनाओं का औचक निरीक्षण तेज कर दिया गया है। इस क्रम में डीएम के आदेश पर शुक्रवार को बीपीआरओ पुरूषोत्तम कुमार ने मालपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में स्थापित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीपीआरओ ने हर घर नल का जल का प्लांट, पानी लीकेज, वार्ड में नल की स्थिति आदि का अवलोकन किया। बीपीआरओ ने बताया कि निरीक्षण के उपरांत पेयजल बिहार इंस्पेक्शन मोबाइल ऐप पर इसका प्रतिवेदन अपलोड किया जाना है। तत्पश्चात पीएचईडी विभाग संबंधित वार्ड में जलापूर्ति योजना में कमियों और खामियां समय पर दुरूस्त कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड जिस किसी भी क्षेत्र में नल कूप ठप मिलेगा उन पर कार्रवाई की जायेगी।

हिं...