कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के उद्यान महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। सत्र की अध्यक्षता अधिष्ठाता उद्यान संकाय प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी ने की। उन्होंने विभिन्न पाठ्यक्रमों, परीक्षाओं की तैयारी तथा उपाधि से संबंधित जानकारी दी। ग्रामीण छात्रों को जैविक खेती को बढ़ावा देने के प्रति प्रोत्साहित किया। शहरी छात्रों को रूफटॉप खेती अपनाने की सलाह दी। अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय प्रो. कौशल कुमार ने मूल्य संवर्धन कोर्स को स्वरोजगार के लिए उपयोगी बताया। इसी तरह, डॉ. केशव आर्य ने सब्जियों की संरक्षित खेती, डॉ. राजीव ने राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. मनुज अवस्थी ने परीक्षा प्रणाली, डॉ.अमित कुमार ने करियर व र...