कुशीनगर, मई 7 -- कुशीनगर। निज संवाददाता ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत व अन्य निधि से लगाए गये वाटर एटीएम अब ग्रामीणों की प्यास बुझाने में विफल साबित हो रहे हैं। जिले के सभी 14 ब्लॉकों के कई गांवों में लाखों रुपये की लागत से लगाये गये वाटर एटीएम कुछ ही महीने काम करने के बाद ठप पड़ गये। जिले के विभिन्न गांवों में लोगों को शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर विभिन्न निधियों से प्रमंख बाजारों में वाटर एटीएम लगाया गया था। इसके लगने के बाद लोगों को कुछ माह तक तो शुद्ध पानी मिला, लेकिन देख रेख के अभाव में ये वॉटर एटीएम एक-एक कर खराब होते गये और गांव के जिम्मेदार भी इपर ध्यान नहीं दिये। गांवों के स्थानीय लोगों की मानें तो यह योजना शुरुआती दौर में बड़े जोर-शोर से शुरू की गई थी। तमाम गांव के प्रमुख चौराहों पर वाटर एटीएम लगाये गये, जिससे ग्र...