लखीसराय, फरवरी 28 -- लखीसराय, हि.प्र.। सूर्यगढ़ा प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवगिल गांव में गुरुवार को ग्रामीण चिकित्सक से इलाज के चक्कर में युवक के मौत होने का मामला सामने आया है। पहचान अवगिल गांव निवासी बनारसी सदा के 20 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार पिछले कुछ दिनों से बीमार था। जिसका इलाज परिजन स्थानीय स्तर पर ग्रामीण चिकित्सक से करवा रहे थे। गुरुवार को अचानक युवक की स्थिति गंभीर होने के बाद ग्रामीण चिकित्सक के हाथ खड़ा करने के बाद परिजन ने उन्हें इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया था। जहां इमरजेंसी वार्ड में शुरुआती इलाज के दौरान ही पीड़ित की मौत हो गई। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने बताया कि परिजन से मिली जानकारी के अनुसार युवक को सांस लेने में दिक्कत हो...