मुंगेर, फरवरी 17 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के साहा उत्सव भवन में भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ की हवेली खड़गपुर शाखा का आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा की अध्यक्षता व संचालन शाखा अध्यक्ष डॉ.सुरेश कुमार ने किया। उद्घाटन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के अभिजीत, भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष रामलखन यादव, सचिव एफए साबरी, शाखाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार, सचिव रजी आलम, चैंबर अध्यक्ष अंजनी ठाकुर, सचिव नीरज कुमार ने किया। जिलाध्यक्ष रामलखन यादव ने नव चयनित 21 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। मुख्य अतिथि डॉ. अभिजीत ने कहा कि भारतीय चिकित्सक संघ हवेली खड़गपुर की ओर से महीने के एक शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की जाएगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष वशिष्ठ कुमा...