मुजफ्फरपुर, अप्रैल 13 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में इलाज करने पहुंचे ग्रामीण चिकित्सक ने किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया। मामले को लेकर किशोरी ने चिकित्सक धर्मेंद्र राय के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि बीते नौ अप्रैल को वह बीमार थी। इलाज के लिए उसकी नानी ने चिकित्सक को घर बुलाया और कुछ सामान के लिए बाजार चली गई। आरोपित चिकित्सक उसे अकेली देखकर दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाते हुए घर से बाहर निकलकर इज्जत बचाई। चिकित्सक वहां से भाग गया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...