समस्तीपुर, जनवरी 20 -- बिथान। थाना क्षेत्र के सोहमा गांव में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। मृतक की पहचान सोहमा गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक ललित कुमार साह के रूप में हुई है। मृतक के पिता रामविलास साह ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई थी, जिसे पंचायत के माध्यम से सुलझा लिया गया था। इसके बावजूद गांव का ही एक युवक लगातार ललित कुमार साह को जान से मारने की धमकी देता आ रहा था। चिकित्सक ने इन धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। सोमवार की रात सोहमा शिव मंदिर के पास अपराधियों ने ललित कुमार साह को सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे...