गोड्डा, जुलाई 7 -- ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन गोड्डा जिला का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव से उनके गोड्डा स्थित आवास और कार्यालय में भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव श्रवण कुमार रमानी, प्रवक्ता विजय कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नितेश कुमार पंडित, उपाध्यक्ष आफताब अंसारी और मीडिया प्रभारी नीलकांत आर्य शामिल थे। सदस्यों ने मंत्री को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और पूर्व में सौंपे गए मेमोरेंडम की रिसिविंग प्राप्त की। मंत्री संजय यादव ने आश्वासन दिया कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी ग्रामीण चिकित्सकों को लाभ दिलाने की दिशा में प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस दिशा में अवगत कराया जाएगा। एसोसिएशन ने अपनी पांच प्रमुख मांगें रखीं जिनमें एम्बुलेंस सेवा...