गोड्डा, जून 30 -- गोड्डा। जिला के सदर प्रखंड, पोड़ैयाहाट क्षेत्र के महड़ी नाथ धाम सिद्बबाक में ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष नीतेश कुमार पंडित ने की, जबकि ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी नीलकांत आर्य के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। बैठक में तीन पंचायतों के ग्रामीण चिकित्सक शामिल हुए। जहां दर्जनों चिकित्सकों ने एसोसिएशन में सदस्यता और पंजीकरण करवाया। एसोसिएशन ने सभी ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण और नियुक्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीण चिकित्सकों ने एसोसिएशन की मांगों पर सहमति जताई और इस बात पर जोर दिया कि कोरोना महामारी जैसे संकटकाल में उन्होंने सरकार के साथ मिलकर गांव-गांव, घर-घर जाकर उपचार किया। इस अवसर पर 50 वर्षों से सेवा दे रहे सुच...