लखीसराय, मई 12 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र और विभिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य जागरूकता के अभाव में लोग अब भी ग्रमीण चिकित्सकों से उपचार कराने के लिए लाचार हैं। ऐसे लोगों से उपचार के नाम पर अधिक राशि वसूली जाती है तथा परामर्श भी सही रूप में नहीं दिया जाता है। कभी कभी तो आधे अधूरे उपचार के चलते अच्छे डॉक्टर से संपर्क करना पड़ता है। इसके बाद ही मरीज की जान बचती है। ऐसे कई चिकित्सक हैं जो गांवों से लेकर बाजार तक अपना चिकित्सा केन्द्र खोले हुए हैं। इसके अलावा प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पताल भी खुले हुए हैं। लोगों का कहना है कि गांव और विभिन्न क्षेत्रों में वेलनेस सेंटर, अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र आदि में सुविधाओं की कमी है। कहीं भवन नहीं है , तो कहीं अन्य सुविधाएं नहीं देखी जाती हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तो नाम का ही हॉ...