समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- मोहनपुर। ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के बैनर तले ग्रामीण चिकित्सकों की प्रखंड स्तरीय बैठक रविवार को आयोजित की गई। मोहनपुर योगी स्थान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संतोष कुमार ने की। संचालन मुकेश कुमार राम ने किया। बैठक में ग्रामीण चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें सरकार के कार्यों में समायोजित किया जाए। उन्होंने ग्रामीण चिकित्सकों से संगठित होने का आह्वान करते हुये संगठन के विस्तार पर बल दिया। अध्यक्षीय संबोधन में संतोष कुमार ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक गांवों में लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान करते हैं। सरकार ने उन्हें प्रशिक्षित कर सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सभी प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को सरकारी कार्यों में समायोजित करें। मौके पर संजीव कुमार, मनोज कुमार, अरविंद कुमार, संजय कुम...