लातेहार, मार्च 1 -- बारियातू,प्रतिनिधि। प्रखंड के अनिकेत ढाबा परिसर में आयुष्मान मंगलम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ललगुटवा,रांची के बैनर तले ग्रामीण चिकित्सकों के सेमिनार मिट का आयोजन शनिवार को किया गया। सेमिनार में उपस्थित हॉस्पिटल के चिकित्सक शंकर ने उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों को अल्प व्यवस्था में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था कैसे ग्रामीणों को देंगे । इसपर विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही कहा कि चिकित्सकीय परामर्श आप 24 घन्टें ले सकते है। हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत हर्निया,अपेंडिक्स सहित अन्य ऑपरेशन निःशुल्क किया जाता है। इसके अलावे विभिन्न गंभीर रोगों का इलाज भी किया जाता है। सेमिनार में काफी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...