चतरा, अक्टूबर 10 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मासिक समीक्षात्मक बैठक सह एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश के द्वारा किया गया। एमसी जांच शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से 50 से अधिक गर्भवती महिलाएं पहुंची। गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अपने स्वास्थ्य के बेहतर देखभाल की विस्तृत जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश के द्वारा दिया गया। इस दौरान डॉक्टर वेद प्रकाश के द्वारा गर्भवती महिलाओं को जच्चा और बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रूटिंग को अपनाते हुए अपने एवं अपने बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच भी किया गया। स्वास्थ्य जा...