जमशेदपुर, जुलाई 8 -- जमशेदपुर। सुंदरनगर में ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक मंगलवार को डॉ. आरएच कटियार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जमशेदपुर के सभी ग्रामीण चिकित्सक से ऑल इंडिया ग्रामीण चिकित्सक संघ की सदस्यता लेने का आह्वान किया गया। ऑल इंडिया ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रदेश कानूनी सलाहकार अधिवक्ता बिभाष कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार प्रदेश में सरकार द्वारा सभी ग्रामीण चिकित्सक को 1 साल का ट्रेनिंग दिया गया। जिसके आधार पर वह सभी ग्रामीण चिकित्सक बेझिझक होकर प्रेटिक्स करते है इससे झारखंड की सरकार से मांग करते हैं कि झारखंड के ग्रामीण चिकित्सक को 1 साल का ट्रेनिंग देकर स्वास्थ्य मित्र बनाया जाए। बैठक में डॉक्टर जयप्रकाश सिंह डॉक्टर जे के दास डॉ अमर मंडल डॉक्टर सी बेहरा डॉक्टर एल के भगत उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...