आजमगढ़, सितम्बर 8 -- आजमगढ़,संवाददाता। नगर के हरवंशपुर में सोमवार को इंडियन पैरामेडिकल एसोसिएशन का स्थापना दिवस एवं फिजियोथैरपी-डे पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण चिकित्सकों ने भाजपा नेताओं को पराचिकित्सकों एवं ग्रामीण चिकित्सकों को चिकित्सा मित्र बनाने सहित पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा । मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना में पराचिकित्सकों व ग्रामीण चिकित्सकों के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। एसोसिएशन की मांगों को सीएम तक पहुंचाकर पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहाकि सरकार पराचिकित्सकों एवं ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित करा देती है, तो निश्चित ही ग्रामीण स्तर पर ही मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा मिलेगी। फिजियोथैरपी-डे पर बधाई देते हुए भाजपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष सूरज श्र...