औरंगाबाद, जुलाई 7 -- हसपुरा प्रखंड के पचरुखिया मोड़ स्थित शिक्षण संस्थान के सभागार में 8 जुलाई को ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन का जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए हसपुरा कमेटी के डा. राजेश कुमार विचारक ने बताया कि मुख्य अतिथि ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अंशु तिवारी होंगे। सम्मेलन में ग्रामीणों को सस्ता और सुलभ चिकित्सा मुहैय्या कराने, सरकार से ग्रामीण चिकित्सकों को पंजीकृत कराने संबंधी कई विषयों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...