प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित ग्रामीण खेल लीग के तहत विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन शुक्रवार को विश्वनाथगंज के सरदार पटेल इण्टर कालेज गम्भीरा में किया गया। प्रतियोगिता में युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में पूनम, जूनियर वर्ग में अविका, बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अबू हमजा, सीनियर कबड्डी में कटरा गुलाब सिंह की टीम और वालीबॉल की प्रतियोगिता में गम्भीरा की टीम विजेता घोषित की गई। मुख्य अतिथि विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को मेडल व प्रमाण-पत्र वितरित किया। आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुमित सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया।

ह...