गाजीपुर, नवम्बर 18 -- सैदपुर। युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से नगर के टाउन नेशनल मैदान पर यूपी ग्रामीण खेल लीग के तहत विधानसभा स्तरीय विधायक/सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किया। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल, कुश्ती, फुटबॉल सहित ओपन आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं के क्रिकेट, खो-खो और हॉकी मुकाबले कराए गए। पूरे विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी इसमें शामिल हुए। सम्मान समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि...