गुमला, अगस्त 16 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुसुम्बाहा गांव स्थित सरना मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सात दिनी 38वां अंतर ग्रामीण हॉकी प्रतियोगिता का समापन हुआ। ग्रामीण विकास युवा क्लब कुसुम्बाहा के तत्वावधान में आयोजित इस कैश मनी प्राइज टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सरना युवा क्लब मलगो ने झारखंड गोल्डन युवा क्लब सियांग को पेनाल्टी शूटआउट में 1-0 गोल से हराकर विजेता का खिताब जीता। विजेता टीम को 12 हजार रुपए नगद और उपविजेता टीम को आठ हजार रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारन होरो और विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मौके पर विधायक ने कहा कि हमारे इलाके में खेल की कई प्रतिभाएं छिपी हैं, जिन्हें निखारने की आवश्यकता है। हॉक...