चाईबासा, दिसम्बर 7 -- चाईबासा। कुपोषित बच्चों की खोज अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के प्रभारी डॉ, जगन्नाथ हेंब्रम के नेतृत्व में टोटो प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया गया। दौरे के दौरान टोटो प्रखंड के विभिन्न गांव से 7 कुपोषित बच्चों को खोज निकाला गया । सभी बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र चाईबासा में भर्ती कराया गया है। डा, हेंब्रम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषित बच्चों की संख्या में कुछ कमी आई है। लेकिन सुदुर जंगलों में अभी भी कुपोषित बच्चे हैं। ग्रामीण संसाधनों की कमी के कारण नहीं आ पाते हैं।इस लिए कुपोषित बच्चों की खोज अभियान चला कर और गांव जा कर कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र ला कर इलाज़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी है। ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल शिविर ...