किशनगंज, अप्रैल 25 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बालूबाड़ी हेल्थ सब सेंटर (एचएससी)खानाबाड़ी में गुरुवार को सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाना और लोगों में जागरूकता लाना था। इस बैठक का संचालन यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अहमद अंसारी ने किया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के एएनएम पूजा कुमारी, एएफ लिलीमा सिन्हा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। ठाकुरगंज सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अखलाकुर रहमान ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में अक्सर देखा गया है कि जानकारी के अभाव, सामाजिक मान्यताओं, और सुविधा की कमी के चलते लोग जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाते हैं। खासकर मातृत्व और बाल स्वास्थ्य ...