आदित्यपुर, अक्टूबर 24 -- गम्हरिया, संवाददाता। आदित्यपुर नगर निगम द्वारा गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने का आदेश है, पर पूरा वार्ड ही गंदगी के ढेर पर बसा हो तो फिर जुर्माना किससे वसूला जाए। वार्ड-5 के वाणी विद्या मंदिर स्कूल रोड की कुछ ऐसी ही स्थिति है। इस रोड के किनारे ग्रामीण क्षेत्र के कारण गंदगी का अंबार लगा है। इस सड़क के दाईं ओर नगर निगम, तो बाई ओर छोटा गम्हरिया का ग्रामीण क्षेत्र है। निगम के लोग सड़क पार कर कचरा फेंक देते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में खाली जगह नहीं मिलने से वार्ड-5 के लोग वाणी विद्या मंदिर स्कूल से सटे विद्युत सब स्टेशन की दीवार के पास सरकारी जमीन पर कचरा डंप करते हैं। डंप कचरे को लेकर इस क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जबकि नगर निगम की ओर से इस क्षेत्र का कचरा इसलिए साफ नहीं कराया जाता है कि ...