कटिहार, दिसम्बर 26 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। लगातार पांचवें दिन के बाद छठे दिन गुरुवार को धूप उगने से लोगों को काफी राहत मिली। घर से बाहर निकल कर छत पर,दरवाजे पर एवं खेतों में लोगों ने सपरिवार धूप का सेवन किया। कई लोगों ने बताया कि ठंड के कारण आज धूप निकलने के बाद स्नान करने का मौका मिला है। दोपहर बाद फिर कड़ाके की ठंड एवं पछुआ हवा ने लोगों को घर में ही दुबके रहने को विवश किया। ग्रामीण क्षेत्रों में ठंढ़ से बचाव हेतु अलाव ही एकमात्र साधन बना हुआ है। घर घर में अलाव की व्यवस्था है। इधर अंचलाधिकारी ने सभी राजस्व कर्मचारियों को लिखित निर्देश देते हुए चौक-चौड़ाहों,हाट- बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था कराया गया है। खासकर महानंदा नदी के किनारे अवस्थित दर्जनों गांवों में कड़ाके की ठंढ़ एवं पछुआ हवा चलने से लोगों का झुग्गी-झ...