पीलीभीत, जून 16 -- पीलीभीत। अच्छे मानसून की आस में रविवार को सुबह मौसम खुशगवार हो गया। हवाओं के बीच आसमान पर छाए बादलों के बीच ग्रामीण अंचल में पानी बरसात तो वहीं शहरी क्षेत्र में लोग बरसात को तरस गए। अलबत्ता हल्की बूंदें जरूर पड़ी पर उमस ने छाए बादलों के बीच बेहाल किए रखा। अधिकतम दो और न्यूनतम तीन डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गजरौला व बरखेड़ा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी। रविवार की सुबह घने काले बादल छाने के बाद पता चला कि पड़ोसी जनपद बरेली में अच्छी बारिश हुई है। तो लेाग उम्मीद लगाए रहे कि शहर में बढिया बरसात होगी। पर शहर को छोड़ कर पूरनपुर क्षेत्र गजरौला में करीब एक घंटे की बारिश ने लोगों को तर कर दिया। खेतों में बारिश के बाद भी पानी दिखाई दिया। जिससे किसानों के चेहरे खिल गए। दरअसल अब धान की रोपाई के लिए खेतों को पानी लगा क...