हरिद्वार, फरवरी 17 -- पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र के गावों में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। धनपुरा, गुर्जर बस्ती, पदार्था, रानीमाजरा, घिससुपुरा, अम्बुवाला, पथरी, टिहरी विथापित बस्तियां, पुरुषोत्तमनगर, घोसीपुरा, शाहपुर, बादशाहपुर, डोगीवाला, कटारपुर, चांदपुर, बहादरपुर जट आदि गांव में इन दिनों बिजली कीअघोषित कटौती जारी है। बिजली नहीं आने से लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। किसान सुनील कुमार, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद सलीम, सकील अहमद, ललित कुमार, गालिब हसन, जावेद, अख्तर, नफीस अहमद का कहना है कि बिजली नहीं आने से सबसे अधिक परेशानी उन्हें उठानी पड़ रही है। गेंहू की फसल को सिंचाई की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...