बांका, अगस्त 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है जिससे इस उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। अमरपुर में दो-दो पीएसएस रहने के बावजूद क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान हैं। बिजली नहीं मिलने से ना सिर्फ गर्मी झेलनी पड़ती है बल्कि पानी की समस्या खड़ी हो जाती है। इससे क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि जबसे बिहार सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने की घोषणा की है तब से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति काफी खराब हो गई है। लक्ष्मीपुर चिरैया पीएसएस में रविवार से ही बिजली बाधित रही। रविवार एवं सोमवार को रूक-रूक कर आ रही बिजली से ना तो लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी, ना ही लोग अपनी पानी की टंकी भर पा रहे थे। रविवार से बुधवार तक बिजली क...