संतकबीरनगर, जून 22 -- सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। दुधारा थाना क्षेत्र के हटवा में चल रहे हैन्ड्रम नाईट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में खान क्रिकेट क्लब ने जस्सी इलेवन पिपरा हंकार को 10 विकेट से हराकर खिताबी जीत हासिल की। खिलाड़ियों को ट्राफी व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। थाना दुधारा क्षेत्र के हटवा में हैन्ड्रम नाईट टुर्नामेंट के फाइनल मैच खान क्रिकेट क्लब हटवा और जस्सी इलेवन पिपरा हंकार के बीच खेला गया जिसमें खान क्रिकेट क्लब हटवा ने टास जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और जस्सी इलेवन पिपरा हंकार को 12 रन पर आल आउट कर दिया। खान क्रिकेट क्लब हटवा ने बैटिंग करते हुए पहले ही ओवर में मैच को जीत लिया। टूर्नामेंट का मैन आफ द सिरीज़ इमरान अहमद को दिया गया। मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अहमद जमाल अंसारी ने कहा कि ग्रा...