रांची, जुलाई 2 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के संत जॉन मैदान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा, प्रमुख एलिस ओडेया और उप प्रमुख अरूण कुमार साबू ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। प्रतियोगिता में अंडर- 17 में बालक वर्ग के लिए 8 और बालिका वर्ग के लिए 10 टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं अंडर- 15 में बालक वर्ग के कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अंडर- 17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की टीम विजेता और संत जेवियर उच्च विद्यालय सरवदा की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग में लक्ष्मी नारायण उच्च प्लस टू विजेता और संत जेवियर सरवदा की टीम उपविजेता रही। अंडर- 15 आयु वर्ग में लूथेरन मध्य विद्यालय बिचना की टीम विजेता और लक्ष्मी नारायण प्लस टू की टीम उपविज...