बागपत, नवम्बर 10 -- वॉलीवॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष व वल्र्ड वॉलीबाल फेडरेशन के सदस्य अवधेश चौधरी ने बताया कि खेल में अनुशासन सबसे अधिक जरुरी है। वॉलीवाल में सुविधाओं के अभाव में विश्व में तीसरे स्थान पर रहे। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें तरासने की जरुरत है। अवधेश चौधरी रविवार को बावली में राणा फार्म हाउस पर पहुंचे,जहां पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उनके कार्याकाल में वॉलीबाल को बढ़ावा मिला। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तरसाने के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रतियोगिताएं कराई। खिलाड़ियों को चुनकर स्टेट और नेशनल स्तर पर खेलने का मौका दिलाया। खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी तक की सुविधाएं कराई। बताया कि उनका मुख्य उद्ेशय ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है। बागपत में वॉलीबाल को ...