आजमगढ़, जुलाई 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या और मार्गों पर जलजमाव होने पर ग्रामीण हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें सकते हैं। सूचना देने पर उनकी शिकायत दर्ज कर संबंधित विभाग द्वारा समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी मक्कल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायतों में पेयजल समस्या एवं आम जनमानस के आवागमन के लिए सार्वजनिक मार्गों पर यदि कहीं जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो ऐसी स्थिति में त्वरित निस्तारण के लिए विकास भवन के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के वार रूम में स्थापित हेल्प लाइन नंबर-05462-297491 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे अनवरत संचालित रहेगा। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी ग्राम वासियों से अपील किया कि जिस भी ग्राम पंचायत में पेयजल स...